समाज सेवा सम्मान और मारवाड़ -जाट समाज शैक्षिक एवं सामाजिक जागृति पुस्तक विमोचन कार्यक्रम 11 मार्च 2022
मारवाड़ जाट महासभा के तत्वावधान में समाज सेवा सम्मान एवं मारवाड़ जाट समाज शैक्षिक एवं सामाजिक जागृति (लेखक डॉ गंगा राम जाखड़,प्रो हनुमाना राम इसराण व जोगा राम सारण) पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम महामहिम राज्यपाल मेघालय, माननीय सत्यपाल मलिक के मुख्य आतिथ्य तथा हेमाराम चौधरी, वन व पर्यावरण मंत्री राजस्थान सरकार की अध्यक्षता में जोधपुर मेडिकल कॉलेज के आडिटोरियम में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में मारवाड़ क्षेत्र की महान समाज सेवी हस्ती शतायु व व्दितीय विश्वयुद्ध में भाग लेने वाले मारवाड़ में तत्कालीन समय में शिक्षा प्रसार तथा जागीरदारों के खिलाफ संघर्ष करने वाले 106 वर्ष के अमराराम सारण( सवाईपदम सिंह गांव बाड़मेर) का अभिनंदन किया गया। इनके अतिरिक्त समाज सेवा तथा महिला शिक्षा प्रसार के लिए समर्पित श्रीमती मदन कौर(पूर्व वन मंत्री) डॉ राजश्री बेहरा, अधिक्षक महात्मा गांधी अस्पताल जोधपुर; डॉ सी आर चौधरी; डॉ रमेश रलिया, कृषि वैज्ञानिक; भामाशाह बद्रीराम जाखड़; श्रीमती अमृत कौर, सेवानिवृत्त शिक्षिका व बाड़मेर कन्या छात्रावास वार्डन; मेहराराम नंगवाडिया, अध्यक्ष नाथूराम मिर्धा छात्रावास नागौर; मूलाराम पोटलिया तथा श्रीमती प्रमिला चौधरी को सामाजिक कार्यों में विशेष भागीदारी के लिए सम्मानित किया गया।
डॉ गंगा राम जाखड़,प्रो हनुमाना राम इसराण तथा जोगा राम सारण व्दारा लिखित
"मारवाड़ - जाट समाज
शैक्षिक एवं सामाजिक जागृति* पुस्तक का विमोचन राज्यपाल महोदय सत्यपाल मलिक ने किया। पुस्तक में संक्षिप्त जाट इतिहास के साथ तत्कालीन मारवाड़ में जागीरदारी व्यवस्था में किसानों की दुर्दशा का तथ्यात्मक विवरण दिया गया है। तत्कालीन समय में शिक्षा प्रसार एवं सामाजिक चेतना के अग्रणीय अग्रजों के बारे विस्तार से लिखा गया है। मारवाड़ में तत्कालीन समय के जाट बोर्डिंग हाउस तथा वर्तमान के किसान छात्रावासों की स्थापना तथा महत्व के बारे में बहुउपयोगी संकलन पाठकों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है।
कार्यक्रम में रामनारायण डूडी व राजेंद्र चौधरी पूर्व मंत्री विशिष्ट अतिथि थे तथा सैकड़ों की संख्या में समाज के प्रबुद्ध जन तथा महिला शक्ति ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
17 जनवरी 2020
बलदेव राम मिर्धा की 131वी जयन्ती “किसान केसरी दिवस” के रूप समारोह पूर्वक मनासि गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के जस्टीस विजय विश्नोई जी थे तथा अध्यक्षा-पूर्व मंत्री श्रीमती मदनकौर ने थी। इस श्रद्धान्जली समाब गौष्ठी नें पाली पूर्व सांसद श्री बडी राम जाखड़, शेरगठ विधायक, श्रीमती मिना कंवर, पूर्व जेडी ये अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सोलंकी, पूर्व विधायक नारायण राम बेड़ा, जोधपुर डेरी चेयरमेन श्री रामलाल विश्नोई, लूणी पूर्व प्रधान श्री छैला राम सारण आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थिति रहे।
23 दिसम्बर 2019
किसान दिवस - पर “भविष्य का भारत तथा किसानों की भूमिका” गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रो. केडी स्वामी ब्रज विश्व विद्यालय भरतपुर के पूर्व कुलपति ने चौधरी चरण सिंह की गांव व समृद्ध भारत की व्याख्य करते हुए किसानों व कृषि के वर्तमान हालातों पर प्रकाश डाला। प्रो. गंगाराम जाखड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के कार्यकलापों पर प्रकाश डाल साथ ही बताया कि चौधरी साहब एक सफल लेखक थे जिन्होंने गरीब, जमींदारी प्रथा, किसान व आर्थिक सम्पन्नता पर अनेक पुस्तकें लिखी। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के महानुभावों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।
18 अगस्त 2019
समाज गौरव सम्मान समारोह - भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, राजस्थान प्रशासिक सेवा तथा अन्य प्रशासनिक सेवाओं में चयनित प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर वृद्ध पूर्व कर्नल धन्नाराम जी का अभिनन्दन किया गया साथ राष्ट्रीस्तर की बाल भारत नाट्रयम की मानसवी का भी अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम जी चौधरी ने की
17 जनवरी 2019
किसान केसरी बलदेव राम मिर्धा 130वी जयन्ती कार्यक्रम समाज के प्रबुद्ध जनो, युवाओं व छात्रों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि डी आई जी सवाई सिंह जी गोदारा व अध्यक्ष-सेवा निवृत जस्टीस अमर सिंह जी गोदारा के सानिध्य में आयोजित हुआ जिसमें वक्ताओं ने किसान केसरी के बहुमूल्य कार्यों व समाज सुधार पर विशेष उद्बोधन दिया। :
1 जनवरी 2019
भारतीय कुश्ती के पहलवान ऐसियाड खेल 1982 के स्वर्ण पदक विजेता गुरू सतपाल सिंह का अभिनन्दन। भारतीय सेना के कमांडो नायब सूबेदार राजपाल धायल का सम्मान :